आज के मुख्य समाचार

28-Oct-2020 3:31:58 pm
Posted Date

अफगानिस्तान में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर, ९ घायल

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में थलसेना एवं वायुसेना के संयुक्त अभियान के दौरान कम से कम २८ तालिबानी आतंकवादी मारे गए तथा नौ अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता नासिर बराकजायी ने बुधवार को बताया कि प्रांत के अरगंदाब जिले में जमीनी एवं हवाई हमलों के दौरान तालिबानी आतंकवादियों से भीषण मुठभेड़ हुयी। इस अभियान के दौरान २८ आतंकवादी मारे गए तथा नौ अन्य घायल हो गए। बराकजायी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तालिबानी आतंकवादियों को अरगंदाब जिले के ताबिन और जॉय लाहौर इलाके से पीछे ढकलने में कामयाबी हासिल की। आतंकवादी फिलहाल माउंट बोलन इलाके में सुरक्षा बलों से घिरे हुए हैं।

Share On WhatsApp