Posted Date
बर्लिन। जर्मनी में पिछले २४ घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के ११,४०९ नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ४४९,२७५ हो गई। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी आरकेआई के अनुसार देश में शनिवार को रिकॉर्ड १४,७१४ मामले सामने आये थे और इसी दिन देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई थी।
आरकेआई की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिनों में प्रति १००,००० निवासियों में संक्रमण की संख्या बढ़कर ८०.९ हो गई। एजेंसी के अनुसार लोगों के आपस में ज्यादा मिलने से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखि जा रही हैं। एजेंसी ने जरुरी न होने पर एक-दूसरे से न मिलने की अपील भी की हैं।
Share On WhatsApp