आज के मुख्य समाचार

28-Oct-2020 3:30:39 pm
Posted Date

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रमाफोसा क्वारंटीन में गए

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रमाफोसा ने हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले ३५ अतिथियों में से एक के सप्ताहांत में कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति के कार्यकारी प्रवक्ता टिरोन सीले ने बयान में कहा,उक्त समारोह में कोविड-१९ के प्रोटोकॉल और निर्देशों, स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी बातों का कड़ाई से पालन किया गया और इसी दौरान मेहमानों के साथ खाना खाते समय और लोगों को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रपति ने भी अपना मास्क हटा दिया था। अतिथियों में रविवार को कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये तथा मंगलवार में उनकी जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
रमाफोसा को अतिथियों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मंगलवार देर रात को चली। उस समय तक वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तांबू की एक प्रतिमा का हवाई अड्डा पर अनावरण तथा एक नये होटल का सरकारी उद्घाटन समारोह में भाग ले चुके थे। सिले ने कहा कि राष्ट्रपति में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। वह अभी कोविड-१९ स्वास्थ्य निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लक्षण पाये जाने पर उनकी कोरोना जांच भी करायी जाएगी। गौरतलब है कि रमाफोसा वर्ष २०१९ में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि थे।

Share On WhatsApp