Posted Date
तीन अज्ञात बाईक सवारों ने दिया घटना को अंजार
बिलासपुर। नकाबपोश बाईक सवार महाविद्यालय तखतपूर के रिटायर्ड प्रयोगशाला तकनिशियन से 60 हजार रुपयें लूट कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट तखतपुर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के तखतपुर वार्ड क्रमांक 12 गजेन्द्र नगर निवासी अब्बास हिरानी आयु 6& वर्ष से आज सुबह 11 बजे थैला में रखे तीन अज्ञात सीडी डिलक्स में सवार बाईक सवार 60 हजार रुपयें हजार लूटकर फरार हो गए। तीनों आरोपी अपने चेहरे पर लाल व सफेद गमछा बांधे हुये थे व सफेद चेकदार शर्ट एवं नीला जिंस पहना हुआ था। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह शासकीय जे.एम.पी.महाविद्यालय तखतपुर से सेवा निवृत हुआ,आज सुबह चेकबुक व पासबुक लेकर पैसा निकालने एसबीआई बैंक तखतपुर गया था,60 हजार रुपयें निकालकर वापस आ रहा था तभी जेएमपी कॉलेज के सामने मेन रोड तखपुर के पास अज्ञात बाईक सवार थैला में रखे चेकबुक व पासबुक एवं रुपयें थैला सहित लूटकर मुंगेली रोड की तरफ फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार लूटेरों के खिलाफ धारा &92,&4 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
Share On WhatsApp