छत्तीसगढ़

28-Oct-2020 12:29:50 pm
Posted Date

कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर आया करंट की चपेट में,इलाज के लिये अस्पताल भर्ती

मामला दर्ज 
रायपुर। कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस जाने पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा धरसींवा निवासी मनीष यादव 22 वर्ष पित उमेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मारुति फेरस कंपनी में मेकनिकल विभाग में हेल्फर का काम करता है। प्रार्थी का चाचा मारुति फेरस कंपनी सिलतरा मेकनिकल विभाग में मेंटनेस साईड में कामता यादव इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। 26 अक्टूबर को शाम 6 बजे आटोमेटिक फि ल्टर कन्ट्रोल केपिसिटर पैनल को साफ  करते समय बिजली के डी ओ फ्यूज के संपर्क में आ जाने धमाका हुआ उक्त घटना  में कामता यादव बिजली करेंट लगने से पुरी तरह झुलस जाने पर कंपनी के एम्बुलेंस में डालकर ईलाज के लिये कालड़ा अस्पताल रायपुर में इलाज के लिये भर्ती किया गया है। घटना की रिपोर्ट 27 अक्टूबर को 4.20 बजे मारूति फेरस कंपनी सिलतरा के अधिभोगी द्वारा पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये बिना उपेक्षापूर्वक कार्य कराने से घटित हुई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी के अधिभागी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp