छत्तीसगढ़

28-Oct-2020 12:28:42 pm
Posted Date

पुलिस लाईन में मार्बल पत्थरों के बीच दबकर युवक की हुई मौत

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत पुलिस लाईन में मार्बल पत्थरों के बीच में दबने से एक युवक की मौत हो गई है। 
गैरतलब है कि है कि पुलिस लाईन में भवन निर्माण का कार्य जारी है, इसके लिए मार्बल से भरा ट्रक ठेकेदार ने मंगाया था, मार्बल को खाली करवाने के लिए यहां सुशील गौतम नामक युवक काम कर रहा था अचानक मार्बल सुशील के उपर आकर गिरने से वह इसमें दब गया घटना के बाद आनन-फानन में घायल सुशील को महारानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मूलत: मध्यप्रदेश का निवासी है, वर्तमान में आडावाल में रह रहा था। 

Share On WhatsApp