Posted Date
शिकायत मेें चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह के आचरण पर उठाया सवाल
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मरवाही विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह के आचरण पर सवाल उठाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को शिकायत पत्र लिखा है।
अमित जोगी ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि जयसिंह का आचरण कानून के विपरीत आपके द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह का आचरण ना केवल संदिग्ध है बल्कि संविधान और कानून के समस्त प्रावधानों के विपरीत भी है। उनके सीधे निर्देशो पर इतिहास में पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा जनप्रतिनिधि अधिनियम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त दल को चुनाव प्रचार में भाग लेने से मात्र इस कारण से रोका जा रहा है कि उसके प्रत्याशियों का नामांकन बंद कमरे में बिना सुनवाई का अवसर दिए रद्द कर दिया गया।
अमित जोगी ने कहा भारत के संविधान और कानून में कहीं पर भी ऐसा नहीं लिखा है कि राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए उसके प्रत्याशी का होना अनिवार्य है। किंतु जयसिंह के द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सभी प्रावधानों की धÓिजयां उड़ाते हुए मेरी पार्टी के नेताओं और विधायकों को यह कहा गया कि मरवाही चुनाव में आपके दल के द्वारा किया जा रहा प्रचार ('न्याय यात्राÓ) एक 'संगठित अपराधÓ की श्रेणी में आता है! इससे स्पष्ट है कि या तो चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह को उपरोक्त अधिनियम, निर्वाचन सम्बंधित नियमों और संविधान के सिद्धांतों की जानकारी है या नहीं।
अमित जोगी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से आग्रह करते हुए कहा इस अत्यंत गंभीर मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए जयसिंह को उचित निर्देश देने की कृपा करें। उनके यहां रहते मरवाही में निष्पक्ष चुनाव कराना असम्भव हो चुका है।
ज्ञात हो कि इससे पहले श्रीमती रेणु जोगी ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओ द्वारा उनके स्वर्गीय पति अजीत जोगी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
Share On WhatsApp