छत्तीसगढ़

28-Oct-2020 12:22:43 pm
Posted Date

सूने मकान का ताला तोड़कर,नगदी व सोने,चांदी के जेवरात चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर पुजारी के घर से नगदी व सोने,चांदी के जेवरात चोरी कर लेने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार देवनगरी आदिवासी कन्या छात्रावास निवासी ओमप्रकाश तिवारी &5 वर्ष ने रिपार्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का परिवार लॉक डाउन के बाद से गांव में रह रह है। 27 अक्टूबर को  घर में ताला लगाकर पूजा करने शंकर नगर गया था, पूजा कराके प्रार्थी अपने चाचा राम स्वरूप  तिवारी  के राथ करीबन 14.05 बजे वापस घर पहुंचने पर मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था दरवाजा अन्दर कमरे मे लगा ताला भी टुटा हुआ था । घर के अंदर का  सामान बिखरा हुआ था तथा आलमारी खुली हुई थी घर का सामान चेक करने पर आलमारी में रखे दो सोने की अंगुठी ,दो नग सोने की फु ल पत्ती लाकेट एवं चांदी  का करधन,चांदी का पायल ,चांदी सिक्का बडा वाला , तथा नगदी रकम लगभग 1,00,000/- रूपये  जिसमे 10 नोट 2000/- रूपये वाले तथा बाकी  नोट  500/ रूपये के थे । कोई अज्ञात चोर मेरे सुने मकान का बाउण्ड्री वाल कुदकर  घर के अन्दर प्रवेश कर मकान एंव कमरे का ताला तोडकर  उपरोक्त सामान तथा नगदी रकम  कीमत लगभग 1,&0,000/- रूपये को चोरी कर लिया है । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा &80,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp