छत्तीसगढ़

27-Oct-2020 2:39:25 pm
Posted Date

आपदा प्रबंधन : पीडि़तों को आथिज़्क सहायता

रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीडि़तों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आथिज़्क सहायता स्वीकृत की जाती है। इसी तरह को दो प्रकरणों में जांजगीर चांपा जिले की मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़ेसीपत के श्री घासुराम और तहसील सक्ती के ग्राम सकरेली खुदज़् की अलकुशा बाई की मृत्यु अग्नि में जल जाने पर मृतकों के पीडि़त परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आथिज़्क सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है।

Share On WhatsApp