छत्तीसगढ़

27-Oct-2020 2:39:02 pm
Posted Date

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में रखेंगे झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला

  • मुख्यमंत्री बस्तर संभाग को देंगे 562 करोड़ 77 लाख रूपए से
  • अधिक के विकास कायोज़्ं की सौगात
  • 158 कायोज़्ं का लोकाज़्पण और 224 कायोज़्ं का होगा शिलान्यास
  • 82 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का होगा वितरण

रायपुर  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक के विकास कायोज़्ं की सौगात देंगे। श्री बघेल यहां विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होंगे।    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल निधाज़्रित दौरा कायज़्क्रम के अनुसार दोपहर 12.50 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार कायज़्क्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे झीरम घाटी शहीद मेमोरियल भवन का भूमिपूजन और अन्य विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण करेंगे। कायज़्क्रम के बाद श्री बघेल शाम 4.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह स्मारक लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। श्री बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कायोज़्ं की सौगात भी देंगे। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक के 58 विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण और 360 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 224 विकास कायोज़्ं के भूमिपूजन शामिल है। कायज़्क्रम में श्री बघेल 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपए से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण करेंगे।    मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के जिन कायोज़्ं का लोकापज़्ण एवं शिलान्यास करेंगे उनमें बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख रुपए के 18 विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण और 104 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के 31 कायोज़्ं का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के 140 विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण और 107 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक के 125 कायोज़्ं , कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक के 33 कायज़्, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक के 18 कायज़्, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 15 कायज़् और नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक के एक विकास कायज़् का भूमिपूजन शामिल है।

 

Share On WhatsApp