Posted Date
आरोपी युवक आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस ने की कार्यवाही
न्याय साक्षी/रायगढ़। जान पहचान में युवती अपने मित्र के साथ सेल्फी ली थी, जिसे युवक गंदे कमेंट्स के साथ वायरल किया, युवती थाना पूंजीपथरा में युवक के विरूद्ध कार्यवाही के लिये रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जिला सरगुजा की रहने वाली युवती कॉलेज की पढाई करने रायगढ़ आयी है। चक्रधरनगर क्षेत्र में किराये मकान में रहने दौरान उसकी जान पहचान बिनोबा नगर बोईरदादर में रहने वाले लल्ला यादव के साथ हुई थी। दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे, लल्ला यादव अपने मोबाइल से दोनों की एक साथ सेल्फी लिया था। कुछ महीनों से युवती उसके दीदी-जीजा के घर पूंजीपथरा में रह रही है। युवती, युवक से उसके जीजा के मोबाइल से भी बातचीत की थी। युवती, युवक से बातचीत करना कम की तो युवक उसकी साथ ली हुई सेल्फी पर नीचे गंदे,अभद्र कमेंट्स लिखकर उसके जीजा को व्हाटसअप किया। युवती द्वारा उसकी छवि लल्ला यादव द्वारा खराब करने को लेकर थाना पूंजीपथरा में दिनांक 15.10.2020 को आवेदन दिया गया था। आवेदन पर आरोपी लल्ला यादव उफज़् सुरेश यादव पिता स्व भरत यादव उम्र 27 साल निवासी बोईरदादर वार्ड नं0 25 (सांई किराना स्टोर) के पास थाना चक्रधरनगर के विरूद्ध अप.क्र.203/2020 धारा 509 (ख) आईपीसी, 67(2) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना दरम्यान धारा 3(2)(5) एससी/ एसटी एक्ट जोड़ी गई तथा आरोपी को आज दिनांक 27.10.2020 के सुबह गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
Share On WhatsApp