छत्तीसगढ़

27-Oct-2020 2:32:44 pm
Posted Date

रैबार-चन्द्रपुर रोड़ में हुई सड़क दुर्घटना की जांच पर जोड़ी गई गंभीर धाराएं

 वाहन मालिक व ट्रांसपोर्ट कम्पनी भी जांच के दायरे में
 न्याय साक्षी/रायगढ़। सुबह थाना पुसौर अन्तगर्त ग्राम रैबार के पास चन्द्रपुर रोड में ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.एफ. 5945 का चालक लापरवाही पूवज़्क वाहन चालते हुये सामने से रेनाल्ट ट्राईवर कार को ठोंकर मार दिया, जिससे वाहन में मौजूद 1. तिलकराम पटेल पिता थान सिंह पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी तेलीपाली थाना पुसौर 2. रोहिणी पटेल पिता खेमराम पटेल उम्र 38 साल 3. बेदराम सिदार पिता थान सिंह सिदार उम्र 24 साल दोनों निवासी झारमुड़ा थाना पुसौर का निधन को गया। घटना के संबंध में थाना पुसौर में आरोपी ट्रेलर वाहन चालक के विरूद्ध अप.क्र. 195/2020 धारा 279, 337, 304(ए) आईपीसी पंजीबद्ध किया गया है। अपराध विवेचना में आरोपी वाहन चालक विभाष कुमार प्रजा पिता मकुंद राम प्रजा उम्र 27 साल निवासी ग्राम तोलगे खडियापारा थाना लैलूंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने ड्रायविंग लायसेंस नहीं होना बताया है। आरोपी वाहन चालक यह भी बताया कि उससे पिछले तीन दिनों से लगातार काम लिया जा रहा, बगैर ड्रायविंग लायसेंस हाइवे पर दुर्घटना की सम्भावना को जानते हुये वाहन चलाने को लेकर प्रकरण में धारा 304 आईपीसी जोड़ा गया है। प्रकरण में वाहन मालिक एवं उक्त ट्रांसपोर्टर की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके विरूद्ध भी साक्ष्य अनुरूप कायज़्वाही की जावेगी। 

 

Share On WhatsApp