Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन हेतु परियोजना क्रियान्वयन प्रकोष्ठ का गठन किया जाना है। जिसके लिये जिले में एक यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति की जाएगी। मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण एवं उच्च सामाजिक कार्य के क्षेत्र में मास्टर की डिग्री वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 12 नवम्बर 2020 तक पंजीकृत/स्पीड डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थायी एवं 18 माह के लिये होगी तथा कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कभी भी सेवा समाप्ति की जा सकेगी। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी कायाज़्लय के सूचना पटल तथा जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू रायगढ़ गर्वमेन्ट डॉट इन में अवलोकन कर सकते है।
Share On WhatsApp