रायपुर । भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और उनके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से पेंशनरों की लम्बित मांगों को दीपावली से पहले पूर्ण करने की मांग की है। श्री नामदेव ने आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में सरकार से अनुरोध किया है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पेंशनरों के हित में मार्च 2020 में दिये निर्देश के तहत 6 प्रतिशत ब्याज सहित छठवें वेतनमान के 32 माह का एरियर्स और सातवें वेतनमान के जनवरी 2016 से 27 माह के एरियर्स का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र के कर्मचारियों को जिस तरह समय -समय पर मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है , उसी तरह से राज्य के पेंशनरों का भी लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान दीपावली के पूर्व किया जाए।, बीमार पेंशनरों को औषधि नि:शुल्क प्रदान करने हेतु बजट का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के पेंशनरों को 80 वर्ष के स्थान पर 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत वेतनवृद्धि दी जाए और जनवरी 2019 से बकाया 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की रोकी गयी।किश्त भी तत्काल प्रदान की जाए। प्रेस विज्ञप्ति में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान,प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष ए एन शुक्ला, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा, फेडरेशन से जुड़े विभिन्न पेंशनर संघो से गंगाप्रसाद साहू , भूपेन्द्र शर्मा, सी एस पांडेय,आर सी पटेरिया,डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा,शरद अग्रवाल,गायत्री गोस्वामी, जे पी धुरन्धर, ज्ञानचंद पारपियानी,बी डी उपाध्याय, द्रोपदी यादव,आर के नारद, विद्यादेवी साहू सी एल चन्द्रवंशी, श्यामलाल प्रधान,तीरथ यादव,रमेश नन्दे, पी एल टण्डन,एल एन साहू,अशोक जैन,अरुण दुबे, जी पी पटेल,बी एल पटले,आर पी शर्मा,बी डी यादव, बी के सिन्हा, एस डी बंजारे,एस के चिलमवार हीरालाल नामदेव,आदि छत्तीसगढ़ सरकार से पेंशनरों की वर्षों से लम्बित सभी मांगों को दीपावली से पहले पूर्ण करने की मांग की है।
Share On WhatsApp