छत्तीसगढ़

27-Oct-2020 12:14:21 pm
Posted Date

वन विभाग के अंतर्गत जनघोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए समिति का हुआ गठन

रायपुर। कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ अरण्य भवन सेक्टर 19 नार्थ ब्लाक नवा रायपुर से आदेश क्रमांक/नि.सहा./समन्वय/2020/ 7018 अतिरिक्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार वन विभाग के अंतर्गत जनघोषणाओं के बिंदुओं के कियान्वयन/पूर्ति के लिए समिति गठित की गई है। जारी आदेश में वनमंत्री के निर्देश पर उनकी अध्यक्षता  में वन विभाग के अंतर्गत घोषणाओं के बिंदुओं के कियान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक में कार्रवाई विवरण को निर्धारित समयावधि में कार्रवाई करने बाबत प्रस्तुत करने के निर्देश वन विभाग के प्रदेश के समस्त वनाधिकारियों को दिया गया है।

Share On WhatsApp