छत्तीसगढ़

27-Oct-2020 12:12:47 pm
Posted Date

विधानसभा में कृषि मंत्री चौबे ने पेश किया कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक

विपक्षी दल भाजपा ने विरोध करते हुए किया जमकर हंगामा
रायपुर। दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज सदन में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक-2020 पेश किया। इस विधेयक के पेश होते ही विपक्षी दल भाजपा ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पहले देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी सहित अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित रखी गई। इसके बाद पुन: कार्यवाही शुरू होने के बाद सत्ता पक्ष की ओर से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक को पटल पर रखा। कृषि मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव को पटल पर रखते ही भाजपा के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होते ही फिर भाजपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तक सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा नहीं दे सकी है। उन्होंने कहा कि 9 महीने में तो एक बच्चे का भी जन्म हो जाता है, लेकिन सरकार किसानों को उनका पूरा पैसा तक नहीं दे सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी कृषि कानून पर भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक किसान अपने धान को खेत से सीधा सोसाइटी ले जाते थे। आप 2500 रूपये प्रति क्विंटल की बात कर रहे है ये तो सोचिए कि एक हजार रूपये उसके रख-रखाव में खर्च हो जाता है। आज अगर आप 2500 रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की गारंटी देते है और कानून बनाते हैं तो हमारा पूरा समर्थन है। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की मांग की। 

Share On WhatsApp