छत्तीसगढ़

27-Oct-2020 12:11:38 pm
Posted Date

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह

 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह
रायपुर। पीआर/आर/271 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल मे दिनांक 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यात्रियों, उपभोक्ताओं, जनमानस से अनुरोध है सतर्क भारत, समृद्ध भारत बनाने में सहयोग करें। सतर्कता सप्ताह बनाने का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना है ताकि जनहित में कार्य प्रणाली पारदर्शी बनी रहे। 27 अक्टूबर, 2020 को मंडल रेल कार्यालय रायपुर मे मंडल रेल प्रबंधक  श्याम सुंदर गुप्ता ने सतर्कता शपथ ली। सामाजिक दूरी की अनुपालना के साथ अपर  मंडल रेल प्रबंधक डॉ दर्शनीता बी.आहलूवालिया, अपर  मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) लोकेश विश्रोई ने भी शपथ ली।
रायपुर रेल मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ऑनलाइन जुड़कर शपथ ली, इसी कड़ी में आज रायपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों,विभिन्न यूनिटों, वर्कशॉप डीज़ल लोको शेड़ - रायपुर, विद्युत लोको शेड़ - भिलाई,पी पी यार्ड भिलाई,कोचिंग डिपो दुर्ग में भी अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने  कार्य स्थलों पर दो गज की दूरी का पालन करते हुए सतर्कता शपथ ली गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कोविंड-19 महामारी के बचाव से सुरक्षित रहने हेतु सेनिटाइजेशन का कार्य भी किया जाएगा साथ ही वर्कशॉप, डिबेट क्विज, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता, उपभोक्ता कैंप ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे।

Share On WhatsApp