Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ से प्राप्त निदेशज़नुसार सत्र 2018 में प्रवेशित द्विवषीज़्य तथा 2019 में प्रवेशित एकवषीज़्य व्यवसाय के पात्र प्रशिक्षाथीज़् 30 अक्टूबर 2020 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में उपस्थित होकर अपना वाषिज़्क परीक्षा तथा पूरक परीक्षा हेतु फामज़् जमा कर सकते है। समय सारिणी जारी हो चुकी है।
Share On WhatsApp