Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कायाज़्लय रायगढ़ से मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले की एक 39 वषीज़्य महिला जिसे पहले से ही उक्त रक्तचाप की परेशानी थी, उसे 6 अक्टूबर 2020 को सदीज़्, खांसी की शिकायत हुई। दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को सांस लेने में परेशानी हुई तो वह अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतु गयी। वहाँ पर कोरोना संदिग्ध मान कर उसका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें महिला का रिपोटज़् पॉजिटिव आया। तत्पश्चात उसे रायगढ़ कोविड केयर सेंटर 200 बेड में भतीज़् किया गया, फिर उसी दिन महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में रेफर किया गया। वहां समुचित ईलाज के बाद भी दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को उसकी मृत्यु हो गयी। सुझाव-किसी भी तरह के कॉमोबीडज़्ीटी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी, हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र संबंधित आदि से जो व्यक्ति पहले से ग्रसित हैं उन्हें कोरोना से सावधानी रखने की अधिक आवश्यकता है। अत: कोरोना से बचाव के लिये कोई भी लक्षण दिखे तो तत्काल कोरोना टेस्ट अवश्य कराये इसके साथ ही हाईरिस्क बीमारी से पीडि़त है तो भी एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।
Share On WhatsApp