छत्तीसगढ़

26-Oct-2020 2:55:56 pm
Posted Date

पुलिस अभियान सम्पज़्ण कायज़्क्रम

अभियान समपज़्ण सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोविड-19 काल में वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमण का सवाज़्धिक खतरा बना रहता है उनके सुरक्षा एवं समस्या निवारण हेतु रायगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक   संतोष कुमार सिंह के मागज़्दशज़्न में रायगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सम्पज़्ण अभियान प्रारंभ कर वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा संपकज़् स्थापित करने, उनके विरूद्ध घटित अपराधों के त्वरित निराकरण करने एवं उनके प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील करने हेतु कोविड-19 काल में आवश्यक वस्तु व सेवाएं उपलब्ध कराने तथा आश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के निवास करने के कारण का पता कर उन्हें उनके घर वापस करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में अभियान समपज़्ण कायज़्क्रम जिला-रायगढ़ में गत 20 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आवश्यक आपात सेवा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग से अभियान समपज़्ण सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।

 

Share On WhatsApp