Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य कायज़्पालन अधिकारी जिला पंचायत सु रीचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत लैलूंगा ग्राम पंचायत लमडांड के पंचायत सचिव जयराम डेल्की को बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा कारण बताओ नोटिस जा समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव जयराम डेल्की जनपद पंचायत लैलूंगा में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
Share On WhatsApp