छत्तीसगढ़

26-Oct-2020 2:55:12 pm
Posted Date

शासकीय भूमि को खुली नीलामी प्रक्रिया के तहत आबंटन किये जाने हेतु प्रस्तावित

दावा-आपत्ति 11 नवम्बर को  
न्याय साक्षी/रायगढ़। राजस्व निरीक्षक नजूल के प्रतिवेदनानुसार नजूल रायगढ़ अंतगज़्त रिक्त शासकीय भूमि को खुली नीलामी प्रक्रिया के तहत आबंटन किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। जिसके तहत रीवापारा-4950 वगज़्फूट, रीवापारा-2582 वगज़्फूट, चांदमारी सकिज़्ट हाऊस-9500 वगज़्फूट, बुजीभवन चौक-1216, 1700 एवं 137 वगज़्फूट, मधुबनपारा-4100, 3000 एवं 1700 वगज़्फूट भूमि है।
उक्त भूमि के संबंध में यदि किसी हितबद्ध पक्षकार अथवा कोई भी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपना दावा-आपत्ति न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में सुनवाई तिथि 11 नवम्बर 2020 को पूवाज़्न्ह 11 बजे तक स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निधाज़्रित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रकरण में अग्रिम कायज़्वाही की जायेगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में कायाज़्लयीन दिवस में संपकज़् कर सकते है।

 

Share On WhatsApp