Posted Date
रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने खरोरा व धरसींवा थानाक्षेत्र में 3 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से 50 पौवा देशी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को ग्राम चकवे चौक खरोरा के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पाये जाने पर पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हिरा लाला चेलक आयु 45 वर्ष पिता बाबू लाल चेलक निवासी ग्राम चकवा खरोरा बताया। आरोपी के पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 26 पौवा देशी मसाला शराब कीमत 2640 रुपयें जब्त किया है। इसी तरह धरसींवा थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक्टीवा सवार दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब लेकर जाने की सूचना पर घेराबंदी कर भैरवबाबा मंदिर कोल्हान नाला कपसदा के सामने स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमवी 7593 में सवार दो लोगों को रोककर तलाशी लेने पर 12 पौवा देशी मशाला व 12 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना कनक राव 21 वर्ष पिता मनोज राव एवं दीपक राठौर 19 वर्ष पिता रमेश राठौर के पास से कुल 24 पौवा देशी एवं एक एक्टीवा स्कूटी जब्त किया है।
Share On WhatsApp