Posted Date
रायपुर । त्यौहार में यात्रियों को सुविधा देने विभिन्न गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है। इस कड़ी में 02893 बिलासपुर-पटना पूजा स्पेशल में 01 स्लीपर कोच 23 अक्टूबर से 27 नवंबर 2020 तक, 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस में 01स्लीपर कोच 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक तथा 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर को 01 स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है।
Share On WhatsApp