घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर । कार में मादक पदार्थ गांजा भरकर ले जाते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 31 किलों 380 ग्राम गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मानाकैम्प पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उडि़सा से महासमुंद होते हुये मंदिर हसौद से नया रायपुर की ओर जा जाने की सूचना पर पुलिस ने एयरपोर्ट चौक के पास नाकाबंदी कर आने -जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान बताये गए होण्डासिटी कार क्रमांक 19 सी 9121 के पहुंंचने पर घेराबंदी कर कार रोककर चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके बाद कार में सवार तीन लोगों से पुछताछ करने पर पता चला कि आरोपी मादक पदार्थ गांजा को बेचने के लिये लेकर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पुछने पर अपना नाम भोजराज देवांगन पिता रवि देवांगन उम्र 22 साल सा0 ग्राम भालूमुण्डा थाना बांगो मुण्डा जिला बलांगीर उडिसा व बेदव्यास मेहर पिता रोहित मेहर उम्र 34 साल सा0 अवधपुरी कालोनी भाटांगांव ललिता किराना स्टोर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर एवं रामसागर पिता जोसेफ सागर उम्र 22 साल सा0 धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माना कैम्प बताया। कार की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ गांजा को जब्त कर तौल कराने पर 31 किलों 380 ग्राम गांजा कीमत 3 लाख 10 हजार रुपयें आंकी गई है। आरोपी के पास से कार जब्त कर उनके खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है।