रायपुर । दूसरे की जमीन को अपना बताकर 72 लाख 50 हजार रुपयें में बेच देने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्पर्श ऑटों के पीछे पंडरी निवासी महेन्द्र खुराना 52 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अजमेर सिंह 54 वर्ष पिता स्व.सुच्चा सिंह निवासी फ्लैट नं.302, कल्पतरू अपार्टमेंट, रिसाली जिला दुर्ग ने शंकर नगर वार्ड क्रमांक 27 ड.भीमराव अंबेडकर वार्ड स्थित भूमि खसरा नंबर 1130/5घ/8, 1130/17, 1130/5घ/7 व 1130/16 कुल क्षेत्रफ ल 0.198 हेक्टेयर का आधी भूमि क्षेत्रफ ल 0.099 हेक्टेयर को 18 सौ रुपयें प्रति वर्गफुट की दर से सौदा कर आरोपी ने 26 लाख 50 हजार रुपयें एडवांस लिया। जिसकी पावती स्वीकृति स्वरूप विक्रय इकरारनामा 12 सितंबर 2016 का निष्पादित कर नोटरी से सत्यापित किया गया है तथा बाद में 3 लाख रुपयें आर.टी.जी.एस. के माध्यम से तथा दिनांक 07 नवंबर 2016 को 19 लाख रुपयें व 14 लाख रुपयें तथा 2 लाख 50 हजार रुपयें 1 लाख रूपये 50 हजार रुपयें 6 लाख रुपयें इस प्रकार कुल 72 लाख 50 रुपयें आरोपी ने प्राप्त कर लिया। आरोपी ने भूमि स्वामी राजकुमार सरावगी पिता छोटेलाल सरारवगी निवासी बूढार जिला शहडोल मध्यप्रदेश के नाम से फर्जी इकरारनामा तैयार कर जिसकी जानकारी कुछ माह बाद पता चला कि भूमि की फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में आरोपी ने अपनी पत्नी श्रीमती अनिता आर सिंह के साथ मिलकर विक्रय इकरारनामा तैयार लाखों रुपयें लेकर धोखाधड़ी किया। जबकि उक्त भूमि का सौदा पहले से ही हो गया था। आरोपी ने थाने में रिपोर्ट नही करने की बात कहकर रुपयें लौटाने का आश्वासन देकर लगातार गुमराह करते रहा। लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी रुपयें वापस नही किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।