Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के कचहरी वार्ड (शहरी)एवं बेहरापारा (शहरी)में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 5 नवम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आ.जा.सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समिति, कार्यशील ऐसे महिला स्व-सहायता समूह अथवा अन्य सहकारी समिति जिनका पंजीयन छ.ग.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत पंजीकृत तीन माह पुराना हो वे नियत तिथि तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, धरमजयगढ़ में समूह अथवा समिति के प्रस्ताव की प्रतिलिपि एवं बैंक खाता पास बुक की जमा राशि के छायाप्रति, पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति सहित अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, धरमजयगढ़ में संपर्क कर सकते है।
Share On WhatsApp