आज के मुख्य समाचार

06-Dec-2018 12:33:52 pm
Posted Date

जैविक हथियारों के मामले में रुस और ब्रिटेन का तैयार हुआ संयुक्त दस्तावेज

मास्को,06 दिसंबर । रूस और ब्रिटेन ने जैविक हथियारों के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में अपने विचारों को लेकर एक संयुक्त दस्तावेज तैयार किया है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने यह जानकारी दी। 
रूस के विदेश मंत्रालय ने व्लादिमीर यर्माकोव के हवाले से कहा, रूस और ब्रिटेन ने आपातकालीन प्रतिक्रिया को लेकर एक संयुक्त दस्तावेज तैयार किया है। हमलोगों ने गतिशील चिकित्सा और जैविक इकाइयों की अवधारणा को बढ़ावा देने संबंधी कई विचारों पर चर्चा की। यर्माकोव जो मंत्रालय के अप्रसार एवं हथियारों के नियंत्रण विभाग के प्रमुख हैं, मंगलवार को 1975 के जैविक हथियार सम्मेलन के हस्ताक्षरकर्ताओं की एक बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस गुरुवार को कार्रवाई की संयुक्त योजना पर चर्चा की जाएगी।

Share On WhatsApp