आज के मुख्य समाचार

22-Oct-2020 12:38:32 pm
Posted Date

अमेरिका ने ताइवान को एक अरब डॉलर से अधिक के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने ताइवान के लिए एक अरब डॉलर से अधिक के उन्नत हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है। इस कदम से चीन के नाराज होने और वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव बढऩे की आशंका है
गृह मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि उसने ताइवान को अपनी रक्षा क्षमताओं में सुधार करने के लिए 135 भूमि से दागी जाने वाली मिसाइलों, संबद्ध उपकरणों की बिक्री और प्रशिक्षण को हरी झंडी दिखा दी है। 
बयान में कहा गया कि यह 'पैकेज करीब एक अरब डॉलर का है। मिसाइलें 'बोइंग द्वारा निर्मित हैं। 
बयान में कहा गया, '' यह प्रस्तावित बिक्री अपने सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने और विश्वसनीय रक्षात्मक क्षमता बनाए रखने के लिए प्राप्तकर्ता के निरंतर प्रयासों का समर्थन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय, आर्थिक और सुरक्षा हित में है। 

Share On WhatsApp