छत्तीसगढ़

21-Oct-2020 3:34:47 pm
Posted Date

उत्कल समाज ने किया नवीन मारकंडेय का नागरिक सम्मान, सैकड़ों की तादात में मौजूद रहे कार्यकर्ता

  • रायपुर। जय बूढ़ी माई माता मंदिर परिसर में उत्कल समाज ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडेय का नागरिक सम्मान किया।
    भाजपा के युवा नेता शरद कुमार जाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में माता की पूजा अर्चना के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही प्रदेश में उत्कल समाज की बहुलता को देखते हुए प्रदेश और जिले में प्रतिधित्व करने की मांग की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद, गोरेलाल नायक, त्रिनाथ जगत, बबलू बाग, विष्णु छत्री, वैष्णव भत्रिया, जीतू सागर,अनिल बाग, पीताम्बर सोना, भरत बाग, शंकर बाग, राधे नाग, राहुल बघेल, सदाराम बेहरा, रोहित निहाल, कृष्णा राणा, अभिनाश सेनापति, प्रताप महानंद एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share On WhatsApp