छत्तीसगढ़

21-Oct-2020 3:31:10 pm
Posted Date

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सभी विकासखण्डों के लिये नियुक्त किए गए बीमा कंपनी के प्रतिनिधि

कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु विकासखण्ड स्तरीय कृषि कार्यालय में रहेंगे उपलब्ध
न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सभी विकासखण्डों में नियुक्त किये गये है जो वहां कृषकों की समस्या का निवारण करने का कार्य करेंगे। इसके लिये उप संचालक कृषि द्वारा अपने सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय परिसर में बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को कार्य हेतु उचित स्थान प्रदान करते हुये उनके माध्यम से कृषकों की समस्याओं का निष्पादन करवायें तथा इससे संबंधित की गई समस्त कार्यवाही से उच्च कार्यालय को सूचित करें।

 

Share On WhatsApp