छत्तीसगढ़

21-Oct-2020 3:30:46 pm
Posted Date

कुपोषण दूर करने मनाया जा रहा वजन त्यौहार

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  टी.के.जाटवर के मार्गदर्शन में इस कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रायगढ़ शहर में दिनांक 17 से 22 अक्टूबर तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का 0 से 5 साल तक के वजन करना है वजन के दौरान बच्चों का वजन तथा लंबाई व बांह मोटाई का नाप लिया जा रहा है बच्चों की उम्र के अनुसार ग्रोथ चार्ट को सामने रखते हुए हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के पालकों को पूरी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई बच्चा कुपोषित है तो तत्काल उसे एनआरसी सेंटर में एडमिट करने की सलाह दी जा रही है ताकि वहां उसकी उचित इलाज व देखभाल की जा सके व बच्चा जल्द स्वस्थ होकर कुपोषण की स्थिति से बाहर निकलकर सामान्य ग्रेड में आ सके। बच्चों के माता-पिता को यह भी बताया जा रहा है कि बच्चे खानपान सही पोषण तथा साफ.-सफाई जैसे कि खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने जैसे उपाय अपनाने से भी बच्चों के कुपोषण की दर में कमी लायी जा सकती है।

 

Share On WhatsApp