छत्तीसगढ़

21-Oct-2020 3:30:30 pm
Posted Date

किसी भी बुखार को हल्के में न लें, यह हो सकता है कोरोना का लक्षण

न्याय साक्षी/रायगढ़। एक 65 वर्ष का व्यक्ति जो रायगढ़ जिले का निवासी था, उसके पैर के अंगूठे में गैंगरीन हो गया था जिसके कारण उसका अंगूठा काटना पड़ा था। 27 सिंतबर को उसे बुखार आया जिसे उसने अंगूठा कटने के कारण आया बुखार समझ कर गंभीरता से नही लिया। एक हफ्ते तक उसे बुखार रहा 4 अक्टूबर को सुबह उसकी तबीयत गंभीर होने लगी और सांस लेने में तकलीफ  हुई तो उसे जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज सुबह 7 बजे के आसपास लाया गया। जहां उसका कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें उसका परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुआ। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया परन्तु इलाज के दौरान ही सुबह लगभग 7.30 बजे अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे के भीतर उसकी मृत्यु हो गयी।
सुझाव-किसी भी बुखार को साधारण न समझें, एक बार जरूर सोचें कि वो कोविड भी हो सकता है और तुरंत जाकर कोविड टेस्ट जरूर कराएं, अपने सेहत के प्रति स्वयं सजग रहें।

 

Share On WhatsApp