छत्तीसगढ़

21-Oct-2020 3:30:09 pm
Posted Date

विधायक प्रकाश नायक ने चक्रपथ में बिहान मार्ट का किया शुभारंभ

न्याय साक्षी/रायगढ़।  रायगढ़ शहर के चक्रपथ पर स्थित नगर निगम की काम्पलेक्स में रायगढ़ महिला संघ खण्ड स्तरीय परिसंघ (बीएलएफ) को आवंटित बिहान मार्ट का उद्घाटन विधायक रायगढ़  प्रकाश नायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती जानकी काटजू भी उपस्थित रहीं।
विधायक  प्रकाश नायक ने कहा कि यह ग्रामीण महिला समूहों का आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने की एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने बिहान दीदियों को उत्पाद में वेरायटी बढ़ाने के साथ अच्छा काम करने के लिये शुभकामनाएं दी। कलेक्टर  भीम सिंह व सीईओ जिला पंचायत सु ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी बिहान मार्ट पहुंचकर स्व-सहायता समूह की दीदियों को शुभकामनायें देकर उत्साहवर्धन किया।
बिहान मार्ट में रायगढ़ (बीएलएफ) के अंतर्गत 22 ग्राम संगठन के महिला स्व-सहायता समूह के उत्पाद यहां विक्रय के लिये रखे गये है। जिनमें उच्च गुणवत्ता के बड़ी, पापड़, दालें व चावल, सरसो का तेल तथा सूखा नमकीन व गमला, खाद जैसी सामग्री बिहान मार्ट में उपभोक्ताओं को मिलेगी।

 

Share On WhatsApp