व्यापार

05-Dec-2018 1:50:04 pm
Posted Date

सरकारी निवेश फंड घोटाला: मलेशिया के भगोड़े फायनेंसर, अन्य के खिलाफ नए आरोप

कुआलालंपुर ,05 दिसंबर । मलेशिया की पुलिस ने कहा कि सरकारी निवेश फंड 1एमडीबी में कई अरब डॉलर के घोटाले के सिलसिले में भगोड़े फायनेंसर लो टीक झो और चार अन्य के खिलाफ नए आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। काले धन को बड़े पैमाने पर सफेद करने और घूसखोरी की योजना में कथित मास्टरमाइंड की भूमिका के चलते लो वांछित है। इस धोखाधड़ी में 1एमडीबी फंड से अरबों डॉलर की चोरी हुई है। पिछले महीने अमेरिकी अभियोजकों ने लो और गोल्डमैन सैक्स के दो पूर्व अधिकारियों पर 1एमडीबी के पैसों को सफेद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मलेशिया से फरार हो चुके पांचों लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

Share On WhatsApp