Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। उम्र ४५ वर्ष का एक व्यक्ति जो रायगढ़ जिले का निवासी था। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे पहले से ही मधुमेह की शिकायत थी, परंतु दिनांक १९.८.२०२० को साधारण बुखार एवं हल्की सर्दी हुई तो उसने अपने क्षेत्र के निजी चिकित्सक से सलाह लेकर तीन दिन की दवाई ली। तबीयत में सुधार हो जाने के कारण उसने अपनी ड्यूटी २२.८.२०२० को पुन: शुरू कर दिया गया। लगभग ३ दिन ड्यूटी करने के बाद दिनांक २५.८.२०२० को पुन: सर्दी, बुखार की शिकायत होने लगी जिससे उन्होंने पुन: ३ दिन की दवा ली और घर पर ही रहे। परंतु तबीयत में पुन: सुधार न होने की स्थिति में दिनांक २८.८.२०२० को अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट कराने गये। वहां उनका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें परिणाम कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसी दिन उसे रायगढ़ के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया वहां उसका यथा संभव समुचित उपचार किया गया फिर भी उसकी जान नहीं बचायी जा सकी और अस्पताल में भर्ती के २४ घंटे के भीतर दिनांक २९.८.२०२० को उसकी मृत्यु हो गयी। सावधानी-कोरोना लक्षणों के प्रति सतर्क रहते हुये समय से जांच कराकर इलाज करवाये। लक्षणों को नजर अंदाज या देर करने पर गंभीर परिणाम सामने आ रहे है।
Share On WhatsApp