छत्तीसगढ़

20-Oct-2020 1:46:40 pm
Posted Date

सभापति के निर्देश पर बैरन बाजार क्षेत्र के अनेक मोहल्लों को सेनेटाईज किया गया

स्वच्छता कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान 
रायपुर। मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी भावना के तहत शहर में कई दिनों से नगर निगम के सभापति के निर्देश पर शहर के समस्त वार्डों में कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 को हराने के लिए नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कड़ी में आज नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के निर्देश पर स्वच्छता कर्मियों ने पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्र. 57 एवं बैरन बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान के साथ ही उक्त मोंहल्लों को सेनेटाईज किया। निम्न क्षेत्रों में कसाई महोल्ला,फ व्वारा चौक एरिया, अरविंद नगर बस्ती, पेंशनबाड़ा,महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज एरिया,जोगी बांगला परिसर, कवर्धा बाड़ा, एस बी आई ज़ोनल ऑफिस,कटोरा तालाब शिव मंदिर एरिया, प्रेम प्रकाश आश्रम एरिया,कटोरा तालाब, शैलेंद्र नगर एरिया में सफ़ाई कराई जा रही है एवं बैरन बाजार, आशीर्वाद भवन एरिया, शैलेंद्र नगर, कटोरा तालाब मे सैनिटाइज कराया गया। 

Share On WhatsApp