Posted Date
ट्रक ड्रायवर के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। सोते समय हेल्फर ट्रक के पहियें के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट खरोरा थानें में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बालाजी राईस मिल के बाहर ट्रक के नीचे सोते समय हेल्फर की ट्रक के पहियें के नीचे दबने से मौत हो गई। ग्राम अमरपुर पेन्ड्रा गोरेल्ला निवासी पंकज कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 10 एटी 9744 के चालक दीनेश कौशिक पिता पुन्नुलाल कौशिक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक अमित डहरिया आयु 18 वर्ष पिता लखनलाल डहरिया खुटाटोला अनूपपूर मध्यप्रदेश निवासी था व ट्रक में हेल्फरी करता था। घटना के समय राईस के अंदर जगह नहीं होने के चलते मृतक ट्रक के पहिये के बीच में चटाई बिछाकर सोया हुआ था। (सिटी रिपोर्टर/आरएनएस)बिल्टी एंट्री कराने बालाजी राईस मिल जाते समय ट्रक में लोड़ चावल को खाली कराने के लिये कैलाश गुप्ता जिसका चावल लोड़ था वह डायवर को फ ोन लगाया तो डायवर दिनेश जो ट्रक में सोया था गाड़ी को चालू कर आगे बढ़ा दिया। जिसके चलते अमित डहरिया के सिर के उपर पिछला चक्का चढ़ जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।
Share On WhatsApp