Posted Date
रायपुर। सूने मकान को ताला तोड़कर कमरे में रखे दो पेटियों में से चोर नगदी व सोने,चांदी के जेवर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंधी स्कूल के सामने जोरापारा निवासी सुशीला साहु 55 वर्ष पति धनेशलाल साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पुराना गंज मंडी पानी टंकी के पास में प्रार्थिया का पुराना घर है। 16 अक्टूबर को रात्रि लगभग 8 बजे पुराने घर में ताला लगाकर नये घर जोरापारा चली गई थी। दूसरे दिन सुबह वापस आने पर किसी ने घर का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखा पेटी का ताला तोड़कर पुराने इस्तेमाली सोने का चेन व सांई बाबा का प्रिंट वाला लाकेट 4 ग्राम, सोने का लाकेट ऊं प्रिंट है लगभग 1 ग्राम, सोने का कान का झुमका 1 जोडी 7.5 ग्राम एवं नगदी दस हजार रुपयें किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर 19 अक्टूबर को थाने में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
Share On WhatsApp