छत्तीसगढ़

20-Oct-2020 1:43:54 pm
Posted Date

राजधानी में फिर मामूली विवाद पर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में रेलवे स्टेशन के सामने गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन के  सामने गुरुद्वारा के सामने आज सुबह खून से लथपथ शव मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आस-पास लगे सीसी कैमरा फुटेज व जांच पड़ताल के बाद एक व्यक्ति को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। शव की शिनाख्ती कोतवाली निवासी  शंकर महानंद के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक व आरोपी के बीच पहले से जान-पहचान था। मृतक कुछ दिन पहले आरोपी से फेस स्कार्फ लिया था व देने से इंकार कर रहा था इसी बात को लेकर बीति रात मृतक व आरोपी के बीच झगड़ा हो गया व आरोपी ने अपने पास रखे धारदार औजार से मृतक के गले में ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महेश यादव निवासी टिकरापारा चोरी व अन्य मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।  ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व ही राजधानी के जयस्तंभ चौक पर चश्मा का दाम पुछने के दौरान विवाद होने पर एक कारोबारी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे। 

Share On WhatsApp