Posted Date
सत्र बुलाए जाने पर जतायी असहमति
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी फाइल को राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा असहमति जताते हुए वापस लौटा देने की बड़ी खबर सामने आयी है। ज्ञात हो कि राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लाया है, वह किसानों के हित में नहीं है, लिहाजा प्रदेश यहां के किसानों के लिए नया कानून बनाने जा रही है, इस पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधेयक लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार विशेष सत्र बुलाए जाने के अनुमोदन के लिए सरकार की ओर से राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर राज्यपाल ने असहमति जताते हुए उसे वापस लौटा दिया है। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने सरकार से पूछा है कि महज 58 दिनों पहले ही विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया था, फिर ऐसी कौन सी विशेष परिस्थिति आ गई, जिसकी वजह से विशेष सत्र बुलाने की आवश्यकता पड़ गई है।
Share On WhatsApp