छत्तीसगढ़

20-Oct-2020 1:42:02 pm
Posted Date

उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, अक्टूबर में गुलाबी ठंड की दस्तक नहीं

रायपुर। वर्षा ऋतु के उपरांत हर वर्ष अक्टूबर माह में गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को होने लगता है किंतु इस वर्ष उमस भरी गर्मी के चलते अभी भी लोगों के घर में 24 घंटे एसी कूलर चल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने दूरभाष पर बताया कि पश्चिमी बंगाल के आसपास के क्षेत्रों में निम्र दबाव पडऩे के कारण छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जबकि अक्टूबर माह में नवरात्र के आसपास हल्की ठंड का अहसास लोगों को सुबह होता है। चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है किंतु मौसम में आई तब्दीली के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। चंद्रा के अनुसार इस बार देर से ठंड शुरू होगी और लंबे समय तक ठंड पडऩे के आसार है। दिसंबर से फरवरी माह के मध्य हवा की दिशा उत्तरी होते ही शीतलहर के हालात बनेंगे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं बस्तर संभाग में चक्रवाती घेरा पश्चिम बंगाल में बढऩे के कारण छुटपुट वर्षा होते रहेगी। वर्तमान में दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। 
राजधानी सहित प्रदेश भर के लोगों को अच्छी ठंड पडऩे का इंतजार है। वहीं तापमान में वृद्धि के कारण दिन में तीखी धूप पड़ रही है जिसके चलते आवाजाही करने वाले परेशान हो रहे हैं। 

Share On WhatsApp