Posted Date
रायपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर भाजपा आज आंदोलन कर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का घेराव करने का प्रयास करेगी। हालांकि भाजपा को रोकने के लिए पहले से ही धरना स्थल बूढ़ापारा के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं गृहमंत्री के बंगले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। भाजपा के इस आंदोलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित कई दिग्गज नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने आंदोलन को लेकर कहा कि प्रदेश में लगातार हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, बलात्कार सहित अन्य अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, जिससे पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल है।
Share On WhatsApp