छत्तीसगढ़

20-Oct-2020 1:39:00 pm
Posted Date

कोरोना संक्रमित 428 स्वथ्य होकर हुए डिस्चार्ज, 2376 नए संक्रमित मिले

 16 की उपचार के दौरान हुई मृत्यु 
रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार रात 8 बजे की स्थिति में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 428 दर्ज की गई। वहीं 2376 नए मरीज कोरोना पाजीटिव के मिले है। अब तक प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 772 मरीज कोरोना पाजीटिव के बुलेटिन के अनुसार संक्रमित हुए है। वहीं 69 हजार 105 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने वाले मरीज 2011 है। अब तक 66 हजार 154 मरीज आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके हैं। नोडल अधिकारी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में कुल 25 हजार 979 मरीज सक्रिय दर्ज किये गये है। कोविड 19 के संक्रमण से उपचार के दौरान पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड 19 के 6 एवं को मार्बिडिटी के 10 मरीज शामिल है। गत 24 घंटे में 21 हजार 348 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। बुलेटिन के अनुसार जिलेवार जानकारी इस प्रकार है। दुर्ग 191, राजनांदगांव 81, बालोद 86, बेमेतरा 36, कबीरधाम 34, रायपुर 196, धमतरी 86, बलौदाबाजार 104, महासमुंद 67, गरियाबंद 18, बिलासपुर 195, रायगढ़ 172, कोरबा 108, जांजगीर चांपा 200, मुंगेली 66, गोरेला पेंड्रा मरवाही 12, सरगुजा 42, कोरिया 70, सूरजपुर 89, बलरामपुर 46, जशपुर 55, बस्तर 94, कोंडागांव 49, दंतेवाड़ा 83, सुकमा 42, कांकेर 84, बीजापुर 57, नारायणपुर 8 एवं अन्य राज्यों से पांच मरीज कोरोना पाजीटिव के संक्रमित पाये गये हैं। 

Share On WhatsApp