आज के मुख्य समाचार

20-Oct-2020 12:38:30 pm
Posted Date

ट्रक-बाइक की भिड़ंत में चार युवकों की मौत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग के चुरु जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक और बाइक की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी राधेश्याम ने मंगलवार को बताया कि तारानगर-सरदारशहर राजमार्ग पर बालिया बस स्टैण्ड पर पराली चारे से भरे एक ओवरलोड ट्रक और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार विक्रम कस्वां, मांगीलाल कस्वां, गोलू कस्वां तथा सुरेश कस्वां की मौके पर ही मौत हो गई। 
उन्होंने बताया कि सभी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की थी। 
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रक चालक के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 तथा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Share On WhatsApp