व्यापार

20-Oct-2020 10:59:08 am
Posted Date

लगातार 18वें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी स्थिरता का लाभ घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 18वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

Share On WhatsApp