व्यापार

20-Oct-2020 10:57:29 am
Posted Date

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद मंगलवार को रुपया स्थिर रुख के साथ खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया 73.36 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। 
सोमवार को रुपया 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  रिलायंस सिक्योरिटीज के एक शोध नोट में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों, अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों के अभाव तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता की वजह से निवेशक अभी सतर्क रुख अपना रहे हैं। 
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की घट-बढ़ दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.39 पर आ गया। 

Share On WhatsApp