कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी आर मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मुकेश यादव के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं आबकारी के प्रकरणों में अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.10.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि रामनगर में स्वामी जी किराना स्टोर के पास कृष्णा जायसवाल पिता तिलक जयसवाल उम्र 25 वर्ष साकिन स्वामी जी किराना स्टोर के पास रामनगर के द्वारा अवैध धन अर्जित करने के लिए आईपीएल मैच में रन और विकेट के आधार पर मोबाइल में सट्टा खिला रहा है की सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव द्वारा गठित टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त आरोपी को कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के पास से 01 एंड्राइड मोबाइल फोन 01 नग सट्टा पट्टी जीरो 1 नग डॉट पेन तथा 34600 नगद जब्ती कर अपराध क्रमांक 560/2020 पंजीबद्ध किया गया। कोतवाली टीम की दूसरी कार्यवाही होली क्रॉस स्कूल के पास तीन आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रानो और विकेट के आधार पर अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु पैसों का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा
मोबाइल के माध्यम से लिख रहे हैं की सूचना पर कोतवाली टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें 01 राजेश चंद्रवंशी पिता द्वारिका चंद्रवंशी उम्र 32 वर्ष, 02 राज कुमार चंद्रवंशी पिता रिखी राम चंद्रवंशी, 03 एक अपचारिक बालक, तीनों को कबजा पुलिस लेकर आरोपियों के पास से 03 नग सट्टा पट्टी 03 एंड्राइड मोबाइल नगदी रकम 16400 रुपए जप्त कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 559/2020 पंजीबद्ध किया गया। कोतवाली टीम की तीसरी कार्यवाही रामकृष्ण वार्ड में मोहित रजक पिता शिव कुमार रजक उम्र 28 साल के द्वारा अंको पर दांव लगाकर अवैध धन अर्जित करने के नियत से सट्टा पट्टी खिलाया जा रहा था जिसे टीम द्वारा कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के कब्जे से 02 सट्टा पट्टी 01 डॉट पेन व नगदी रकम 850/ रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 557/2020 पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव सहायक उपनिरीक्षक रघुवंश पाटिल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू आरक्षक गज्जू सिंह, आरक्षक राजेश कोसरिया, आरक्षक आकाश राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा। यह कार्यवाही लगातार कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी।