छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:41:49 pm
Posted Date

घर में खेला रहा था जुआ, पुलिस ने छापामाकर कर 6 लोगों को पकड़ा

जुआरियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपयें नगदी व ताश की 52 पत्ती सहित स्कार्पियों एवं तीन बाईक जब्त
गरियाबंद। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने घर में छापामारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 1 लाख 20 हजार 2 सौ रुपयें व तीन मोटरइकिल एवं स्कार्पियों सहित ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के छुराथाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने किरण खलको के घर आंगन में जुआ खेलवाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ घर का चारों तरफ से घेराबंदी करने के पश्चचात छापामाकर रेड की कार्यवाही के दौरान 6 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी 1 लाख 20 हजार 2 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती के अलावा एक स्कार्पियों व तीन मोटरसाइकिल 8 मोबाईल फोन जब्त किया है। पकड़ गए जुआरियों के नाम पता पुछने उन्होंने अपना नाम इंद्रपाल सेन आयु 40 वर्ष पिता सनत कुमार सेन निवासी ग्राम मुरा थाना बिरेझर धमतरी , धामन यादव आयु 30 वर्ष पिता धनसाय यादव निवासी गादीकोट छुरा गरियाबंद , जितेन्द्र सेन आयु 40 वर्ष पिता बाजीराम सेन निवासी संतोषीपारा गरियाबंद, राजेश साहु आयु 39 वर्ष पिता स्व.चैतराम साहु निवासी बैलर चरौदा भिलाई जिला दुर्ग धर्मेन्द्र पारसकर 47 वर्ष पिता कार्तिकराम पारसकर निवासी ग्राम नहरगांव गरियाबंद एवं किरण खलखो आयु 30 वर्ष पिता पाण्डु खलकों ग्राम पुरानानगर जशपुर छुरा जिला गरियबंद बताया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है। 

Share On WhatsApp