छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:41:13 pm
Posted Date

राजधानी में एक मोटरसाइकिल व एक सायकिल चोरी ,मामला दर्ज

रायपुर। घर के सामने खड़ी एक्टीवा मोपेड को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट सरस्वतीनगर थाने में दर्ज की गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कोटा निवासी आरिफ खान आयु 54 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी ने वर्ष 2012 में अपनी पत्नी जहानारा बेगम के नाम से एक सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 केडी 7383 को खरीदा था। 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे घर के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया व वापस 7 बजे घर से बाहर निकलने पर एक्टीवा गतंव्य स्थान पर नही मिला। जिसके बाद आस-पास पता लगाने के बाद भी कुछ पता नही चला। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह मौदहापारा थाने में सायकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार भवानीनगर गुढिय़ारी निवासी गणेशराम पटेल 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रार्थी अपनी हीरो सायकिल मंजू ममता होटल के सामने खड़ी किया था किसी ने सायकिल को चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp